Grand Father Murder : राजधानी Ranchi के अनगड़ा थानांतर्गत हेसल गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।
यहां गुरुवार की रात जमीन बेचने के विवाद (Land Dispute) में पोते ने अपने 70 वर्षीय दादा की लाठी से पीटकर बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। आरोपी की पहचान सुनील महतो के रूप में हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील हमेशा नशे में रहता है और जमीन बेचने के लिए अपने दादा पर लगातार दबाव डाल रहा था।
लेकिन दादा सुखुआ महतो जमीन बेचने के लिए तैयार नहीं थे और इसी कारण कागजात पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर रहे थे।
इसी बात से नाराज होकर सुनील ने अपने दादा को बेरहमी से पीट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया। साथ ही आरोपी सुनील महतो को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पहले ही दादा की तोड़ चुका था कमर
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील महतो के पिता की मौत दो साल पहले तालाब में डूबने से हुई थी। जिसके बाद से सुनील अपने दादा के साथ ही रहता था, वहीं उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मायके में है।
दो महीने पहले भी सुनील ने जमीन विवाद को लेकर अपने दादा पर हमला किया था, जिससे उनकी कमर टूट गई थी। इसके बाद से ही सुखुआ महतो बिस्तर पर पड़े रहते थे।
घर पर सुनील की विधवा चाची ही उसके दादा की देखभाल करती थी।