Dead Body Found in Harmu River : राजधानी Ranchi के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू नदी (Harmu River) से आज सोमवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव (Dead Body) बरामद किया गया।
शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि शव दो दिन पुराना है।
इधर मामले की सूचना पाकर अरगोड़ा और हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह सुबह हरमू नदी के किनारे रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव तैरता हुआ देखा, जिसके बाद इसकी सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी।