Housing Board Action against MS Dhoni : Ranchi के ‘राजकुमार’ और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni अब नियमों के उल्लंघन के मामले में आवास बोर्ड (Housing Board) की नजर में आ गए हैं।
झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
बोर्ड के अनुसार, हरमू (Harmu) आवास में आवासीय प्लॉट का इस्तेमाल व्यवसायिक काम के लिए करना नियम विरुद्ध है।
धोनी के हरमू रोड स्थित आवास पर लैब (Lab) खोले जाने की जानकारी मिलने के बाद बोर्ड ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बोर्ड यह जांच करेगा कि धोनी को यह प्लॉट किस उद्देश्य से आवंटित किया गया था। क्या इसका उपयोग नियमों के अनुरूप हो रहा है।
यह साबित होता है कि आवासीय प्लॉट का व्यवसायिक उपयोग हो रहा है, तो बोर्ड कार्रवाई करेगा।
आवास बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया तर्क
बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने बताया कि जिन लोगों को आवासीय प्लॉट दिया गया है, वे केवल आवास के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
अगर इसका इस्तेमाल किसी और काम के लिए किया जाता है, तो यह गैरकानूनी है। बता दें कि धोनी वर्तमान में रिंग रोड स्थित सिमलिया में अपने नए घर में रह रहे हैं, जबकि हरमू रोड पर उनका पुराना आवास है।
इसी आवास में लैब खोले जाने की बात सामने आई है, जिसे लेकर बोर्ड ने कड़ी नजर बनाई हुई है।