अपनी राजनीति चमकाने के लिए बच्चों के भविष्य से खेल रही हेमंत सरकार, BJP ने लगाया आरोप

बस की सुविधा प्रशासन को उपलब्ध कराने के बाद DPC, जेवीएम श्यामली, सरला बिरला, मनन विद्या सहित शहर के कई स्कूलों में कक्षाएं स्थगित है।

Central Desk
2 Min Read

BJP on Maiyan Yojna Program : राजधानी Ranchi के नामकुम (Namkum) में आज आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (MMSY) कार्यक्रम के लिए प्रशासन की ओर से स्कूलों से बसों (School Bus) को मांगाया गया है।

बस की सुविधा प्रशासन को उपलब्ध कराने के बाद DPC, जेवीएम श्यामली, सरला बिरला, मनन विद्या सहित शहर के कई स्कूलों में कक्षाएं स्थगित है।

इसी बीच अब BJP ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। BJP ने हेमंत सरकार पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए बच्चों के भविष्य से खेलने का आरोप लगाया है। कहा कि स्कूल बंद कर राजनीति चमकाना कहां तक सही है?

 पिछले 4 सालों से कहां थी हेमंत सरकार

झारखंड भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले साढ़े चार वर्षों से कहां थे अब जाकर उनकी नींद खुली है।

रोजगार की आस में जब दर्जनों युवा अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं। तब यह दिल्ली में सरकारी कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

आज पॉलिटिकल इवेंट कराकर बच्चों के भविष्य से भी खेल रहे हैं। राज्य की माता बहनें सब समझ रही हैं आने वाले समय में इन्हें जवाब अवश्य देंगी।

आज मेरे बच्चे भी स्कूल नही गए-सुदेश महतो

वहीं, AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने मंईयां योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम के लिए स्कूल बसों को लेने के निर्णय पर आपत्ति जताई है। उन्होनें कहा कि आज मेरे बच्चे भी स्कूल नही गए, इस आयोजन के लिए बस लेने की जरूरत क्यों आई ये समझ से परे है।

Share This Article