झारखंड विधानसभा बजट पर JMM का दावा – सभी सुविधाओं का होगा समावेश

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Ranchi News : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि सोमवार को पेश होने वाला बजट सभी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

उन्होंने इसे थ्री डाइमेंशन बजट बताया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और पर्यटन को खास अहमियत दी जाएगी।

बजट को लेकर क्या कहा?

सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बजट में जनहित से जुड़े सभी विषयों का समावेश किया गया है।

उन्होंने इसे सरकार की विकास योजनाओं को मजबूती देने वाला बजट बताया।

विपक्ष की गैरमौजूदगी पर सवाल

सुप्रियो भट्टाचार्य ने विधानसभा में विपक्ष के नेता की गैरमौजूदगी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब बजट सत्र में विपक्ष का कोई नेता मौजूद नहीं होगा।

उन्होंने भाजपा विधायकों से या तो नेता चुनने या सामूहिक इस्तीफा देने की सलाह दी।

भाजपा पर लगाए आरोप

JMM महासचिव ने भाजपा पर देश में एकदलीय व्यवस्था थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम है और संविधान इस तरह की व्यवस्था की इजाजत नहीं देता।

उन्होंने कहा कि सरकार की कई समितियों और नियुक्तियों में विपक्ष के नेता की जरूरत होती है। विपक्ष की गैरमौजूदगी से कई अहम कार्य प्रभावित

Share This Article