रांची : गर्ल्स हॉस्टल के गेट पर मालकिन ने लगाया ताला, 150 से अधिक छात्राएं अंदर कैद

Central Desk
2 Min Read

Girls Hostel Gate Lock : राजधानी Ranchi के लालपुर थाना क्षेत्र में स्थित मां सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) के गेट पर हॉस्टल की मालकिन लाली कश्यप ने ताला लगा दिया है जिससे हॉस्टल की करीब 150 से अधिक छात्राएं हॉस्टल के अंदर फंसी हुई है।

मामला लालपुर के थरपकना इलाके में स्थित मां सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल का है, जहां ताला लगने से छात्राओं की स्थिति गंभीर हो गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और मजिस्ट्रेट को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि हॉस्टल के गेट को वेल्डिंग कर बंद किया गया है, जिससे छात्राओं की आवाजाही में कठिनाई हो रही है।

“लेडी डॉन” के दबंगई से मोहल्ले वाले परेशान

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इलाके में “लेडी डॉन” के नाम से मशहूर लाली कच्छप की दबंगई के कारण मोहल्ले के निवासी परेशान हैं।

लाली ने जमीन विवाद को लेकर कई बिल्डिंगों के गेट बंद करवा दिए हैं। इसके चलते कुछ लोगों की गाड़ियाँ भी घर के अंदर फंसी हुई हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

लाली कच्छप पर मारपीट और धमकी देने जैसे कई आरोप लगे हैं, और उनके खिलाफ लोअर बाजार पुलिस थाने में FIR दर्ज है।

इलाके में उसकी दहशत का माहौल है, क्योंकि वह अक्सर हथियारों के साथ अपने बॉडीगार्ड्स के साथ वहां पहुँचती हैं और लोगों के साथ दुर्व्यवहार करती हैं।

Share This Article