पुलिस अधिकारियों से जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के थे अच्छे संबंध, CDR से..

21 जून को जब ED की टीम ने कमलेश के यहां छापेमारी की थी, तब उसने रांची में पोस्टेड DSP रैंक के एक अधिकारी से कई बार बात की थी

News Desk
1 Min Read

Land dealer Kamlesh Kumar : Landघोटालों की जांच कर रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम का दावा किया है कि जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से पता चलता है कि उसके पुलिस अधिकारियों से बेहतर संबंध थे।

21 जून को जब ED की टीम ने कमलेश के यहां छापेमारी की थी, तब उसने रांची में पोस्टेड DSP रैंक के एक अधिकारी से कई बार बात की थी। अभी रांची से सटे एक जिले में Posted हैं यह अधिकारी।

पुलिस अधिकारियों से होगी पूछताछ

CDR में वर्तमान कांके थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अफसरों से भी लगातार बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। ED अब इन पुलिस अफसरों से पूछताछ कर सकती है। इनके कमलेश के साथ व्यावसायिक संबंध के पहलुओं पर जांच चल रही है।

Share This Article