रांची में 160 हथियारों के लाइसेंसी अधिकार को किया जाएगा कैंसिल, DC ने…

Central Desk
2 Min Read

Weapons License will be Canceled : पुलिस ने Ranchi जिले के 160 हथियारों (Weapons) के लाइसेंसी (License) अधिकार को रद्द करने की सिफारिश जिला प्रशासन से की है।

DC ने ऐसे सभी लाइसेंसियों को अंतिम शोकॉज जारी कर 22 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश जारी कर दिया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि जिले में 3500 हथियारों के लाइसेंस जारी किए गए हैं। DC Varun Ranjan ने लाइसेंसियों को अपने हथियारों का सत्यापन कराने के बाद उसे जमा करने का आदेश दिया था।

हथियारों का सत्यापन संबंधित थाने में कराना था।

SSP ऑफिस ने DC को भेजी है सिफारिश

बता दें कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर प्रशासन ने लाइसेंसी हथियारधारकों को लाइसेंस संबंधित थाना या शस्त्र विक्रेता के पास जमा करने का आदेश दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन, ऐसे 160 लोगों ने हथियार जमा नहीं किए। उसके बाद उसे कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

इसके पहले ऐसे लोगों को स्पष्टीकरण रांची पुलिस ने जारी किया था और हथियार जमा करने को कहा था। स्पष्टीकरण जारी किए जाने के बाद भी इन लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं कराए।

इसके बाद SSP कार्यालय ने इन हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश DC को भेज दी है।

Share This Article