Lok Sabha Elections: 25 मई यानी कल रांची लोकसभा (Ranchi Lok Sabha) के लिए वोटिंग है। इसके लिए जिले में 11 हजार जवानों तैनात किये जा रहे हैं।
जिला में 2037 बूथ है। इसमें बुंडू, मैकुलस्कीगंज, ठाकुरगांव, लापुंग, नरकोपी, पिठोरिया, अनगड़ा, सिल्ली के कई बूथ नक्सल प्रभावित हैं। जबकि शहरी इलाकों सहित ग्रामीण इलाकों के कई बूथ अतिसंवेदनशील है।
इन बूथों पर कम से कम दो-आठ के बाल की तैनाती की जायेगी। इधर गुरुवार की रांची पुलिस ने Main Road सहित अति संवेदनशील इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
लोकसभा चुनाव को सफाततापूर्वक संपन्न कराने के लिए ओडिशा, तमिलनाडु च गोवा की पुलिस रांची पहुंच चुकी है। गुरुवार को सभी पुलिसकर्मियों को बिरसा मुडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में Briefing की गयी।
जिसमें इवीएम व मतदान कर्मी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश सभी वरीय पदाधिकारी को दिया गया। SSP ने Sector Magistrate के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, मतदान के पश्चात इवीएम पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम सुरक्षित पहुंचाने के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इधर, सिटी SP राजकुमार मेहता ने बताया कि रांची जिला में सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स, SSB सहित अन्य राज्यों की 49 कंपनी फोर्स, रांची जिला बल के 3400, दूसरे जिला के 1386 और 1000 होमगार्ड के जवान मिला कर कुल 11000 फोर्स की तैनाती की जायेगी।
इनमें 1000 फोर्स रिजर्व रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि ओडिशा की छह, गोवा की दस तथा तमिलनाडु की एक कंपनी फोर्स को चुनाव में लगाया जायेगा। हर हालत में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी।