रांची लोकसभा क्षेत्र में 24 मई को डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को किया जाएगा रवाना, DC ने…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Loksabha: रांची लोकसभा (Ranchi Loksabha) निर्वाचन क्षेत्र के लिए 25 मई को मतदान होना है। मतदान दिवस से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को Dispatch Center से रवाना किया जायेगा।

उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर, वाहन कोषांग एवं समाहरणालय स्थित सामग्री कोषांग में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

समाहरणालय में उपायुक्त ने मतदान कर्मियों के लिए तैयार किये गये पैकेट्स-मेडिकल किट्स का जायजा लिया और पैकेट्स तैयार कर रहे कर्मियों को सावधानी से दायित्वों के निष्पादन का निर्देश दिया।

इसके बाद मोरहाबादी स्थित Dispatch Center में चल रही तैयारियों को देखने पहुंचे। विधानसभावार मतदानकर्मियों को दिये जानेवाली सामग्री के वितरण की तैयारियों की जानकारी ली.।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को ससमय कार्यों को पूरा करने को कहा। Rahul Kumar Sinha ने कहा कि मतदान कर्मियों को डिस्पैच के दिन कोई परेशानी न हो, इसे लेकर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article