घर से आपके पोलिंग बूथ तक निःशुल्क पहुंचाएगी Rapido, 25 मई को वोटिंग…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Loksabha: रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान है। शहरी क्षेत्र के कुछ बूथों पर मतदान के बाद घर वापस जाने के लिए Voters को मुफ्त बाइक की सुविधा मिलेगी। रैपिडो (Rapido) की ओर से ये सुविधा प्रदान की जायेगी।

इसे लेकर मोरहाबादी में Rapido की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया।

रैली के Flag Off के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, ARO रांची विधानसभा क्षेत्र श्री उत्कर्ष कुमार, रैपिडो के रीजनल मैनेजर तेजपाल शंभू, State Head जय कुमार गौड़ एवं अन्य उपस्थित थे।

Rapido के स्टेट हेड ने बताया कि मतदान के दिन एक फ्री राइड 30 शहरी बूथों पर दिए जाएंगे। Rapido के ड्राइवर बूथ पर रहेंगे जो मतदान करने के बाद मतदाताओं को उनके घर तक फ्री ट्रांसपोर्ट देंगे।

Share This Article