Maiyan Samman Yojna Program Postponed : देश के पूर्व प्रधानमंत्री Dr. Manmohan Singh के निधन के बाद राज्य में घोषित राजकीय शोक (State Mourning) के मद्देनजर Ranchi में 28 दिसंबर को आयोजित होने वाला ‘मंईयां सम्मान’ (Maiyan Samman) कार्यक्रम स्थगित (Postponed) कर दिया गया है।
बताते चलें मुख्यमंत्री Hemant Soren 28 दिसंबर को नामकुम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘मंईयां सम्मान’ योजना के तहत 5 लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में सामूहिक रूप से राशि ट्रांसफर करने वाले थे।
हालांकि, अब यह कार्यक्रम राजकीय शोक के बाद किसी अन्य तारीख को आयोजित किया जाएगा।
हालांकि ‘मंईयां सम्मान’ योजना के लाभार्थियों के खातों में 2500 रुपये की राशि 26 दिसंबर से ही ट्रांसफर की जा रही है, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भारत सरकार ने 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक (26 दिसंबर से 1 जनवरी तक) घोषित किया है।
इस दौरान झारखंड सहित पूरे देश में किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। राष्ट्रीय शोक के दौरान सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।