रांची नगर निगम बिरसा चौक, हिनू, लालपुर और कोकर में चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान

रांची नगर निगम के प्रशासक के आदेश पर नगर निगम की Enforcement टीम ने शुक्रवार को बिरसा चौक, हिनू चौक और लालपुर-कोकर मार्ग में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया।

Central Desk
1 Min Read

Encroachment Free Campaign in Birsa Chowk: रांची नगर निगम के प्रशासक के आदेश पर नगर निगम की Enforcement टीम ने शुक्रवार को बिरसा चौक, हिनू चौक और लालपुर-कोकर मार्ग में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। अभियान संयुक्त रूप से Traffic Police के साथ चलाया गया।

शहर की सड़कों को जाम मुक्त और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निगम के जरिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान नो वेंडिंग जोन में खड़े दुकानों, ठेला-खोमचा को हटाया गया। साथ ही तीन ठेला और तीन काउंटर जब्त किया गया। अतिक्रमण मुक्त अभियान के बाद निगम की टीम के जरिये उक्त Vendors को भविष्य में सड़कों पर फिर से अतिक्रमण ना करने के लिए निर्देश भी दिया गया।

Share This Article