Knife Fight Between two Youths over Distribution of Stolen Goods: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हेहल अंचल के पास रविवार को चोरी के समान के बंटवारे को लेकर दो युवकों में चाकूबाजी (Stabbing) की घटना हुई।
मधुकम के रहने वाले रोहित उर्फ बिरनी और हर्ष शर्मा उर्फ बल्लू नाम के दो युवक ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें हर्ष शर्मा उर्फ बल्लू हल्का जख्मी हुआ है। दोनों दोस्त हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली DSP प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटना के आधे घंटे के अंदर ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
DSP ने बताया कि दोनों युवक का आपराधिक इतिहास रहा है। इन दोनों ने मिलकर एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी में दोनों युवक एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों युवक ब्राउन शुगर का भी कारोबार करते हैं और नशे के आदी हैं। पांच छह दिन पहले ही दोनों युवक जेल से बाहर आये हैं। इनके खिलाफ Brown sugar बेचने, चोरी करने और छिनतई करने का मामला दर्ज है।