Ranchi News: 22 मई को हरमू बिजली ऑफिस (Harmu Electricity Office) के समीप हरमू इमली चौक निवासी शादाब खान उर्फ आर्यन उर्फ गोल की मौत वाहन के चक्के के नीचे आने से हो गयी थी।
इस घटना के बाद शव के साथ परिजन व आसपास के लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया था।
इस माबले में अरगोड़ा थाना प्रभारी आनंद मिश्रा के बयान पर अरगोड़ा थाना में सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने, नाजायज मजमा लगाकर लाठी-डंडा से लैस होकर रोड जाम (Road Jam) करने को लेकर 15 नामजद सहित 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
जिनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गयी है, उनमें मृत युवक शादाब खान के पिता शवाय खान, इरशाद असारी, तौफिक अंसारी, ताकिर अंसारी, शाकिर अंसारी, पेलिन रजा, राज अंसारी, सन्नी अंसारी, अभिषेक रजक, कबीर आलम, तीहिद आलम, समीर अंसारी, आदिल, मारूफ अंसारी, आमिर व अन्य लोग शामिल हैं।