कहां हैं तीन दिनों से लापता हिंदपीढ़ी की रहनुमा और आमरीन? पुलिस को अबतक…

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Hindpidi Missing Sisters : राजधानी Ranchi के हिंदपीढ़ी (Hindpidi) इलाके की दो लड़कियां पिछले तीन दिनों से लापता (Missing) हैं, और पुलिस अब तक उनका पता नहीं लगा सकी है।

स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि पुलिस केवल आश्वासन दे रही है और ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।

वहीँ पुलिस का दावा है कि लड़कियां सुरक्षित हैं, लेकिन परिवार और मोहल्ले वालों का सवाल है कि यदि ऐसा है, तो उन्हें सामने क्यों नहीं लाया जा रहा।

लड़कियों का मिला लोकेशन 

DIG सह SSP Chandan Sinha ने कहा है कि लड़कियों की लोकेशन का पता चल चुका है, और उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।

तकनीकी सहायता का भी सहारा लिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, अहम जानकारियां हाथ लगी हैं और जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंत्री इरफान अंसारी ने दिया 72 घंटे में बरामदगी का आश्वासन

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री Irfan Ansari ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने SSP से बातचीत कर 72 घंटे के भीतर लड़कियों की बरामदगी का भरोसा दिलाया।

मंत्री के आश्वासन के बावजूद स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया और नाराजगी जताई।

लड़कियों के घर से भागने की आशंका

मोहल्लेवासियों के अनुसार, लापता लड़कियों में से एक की अगले महीने शादी तय थी। बताया जा रहा है कि वह इस शादी से खुश नहीं थी।

आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण वह अपनी बहन के साथ घर छोड़कर चली गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि लड़कियों के मिलने के बाद ही सटीक जानकारी सामने आएगी।

Share This Article