रांची-पटना रोड जाम कर किया विरोध

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Jharkhand News Kodarma: कोडरमा थाना क्षेत्र के चुटियारो निवासी लापता उपेंद्र राणा का शव कोडरमा पुलिस ने शुक्रवार रात जेजे कॉलेज के समीप एक कुएं से बरामद किया। इसके बाद शनिवार को दिन के करीब 11 से परिजन समेत स्थानीय ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लक्खीबागी के समीप नेशनल हाईवे रांची-पटना रोड पर रखकर सड़क को जाम कर दिया।

इस दौरान मृतक के परिजन और स्थानीय लोग युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले का खुलासा करने और मृतक के आश्रित को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।

थाना प्रभारी ने लोगों को समझाया

सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार के द्वारा लोगों को काफी समझाया गया।

करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों के साथ कोडरमा थाना प्रभारी ने वार्ता कर 24 घंटे के भीतर मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तार करने और सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रित को सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क से शव को हटाकर जाम को हटा लिया।

सड़क जाम के कारण जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article