रांची पुलिस का एक्शन, सेक्स रैकेट में 9 महिलाओं सहित होटल मालिक को भेजा जेल

Digital Desk
2 Min Read

Sex Racket Exposed in Ranchi : सोमवार को Ranchi की चुटिया पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए सेक्स रैकेट (Sex Racket) का खुलासा किया।

9 महिलाओं समेत होटल मालिक हरमित सिंह उर्फ प्रिंस और मैनेजर मिथुन गोराई को सोमवार को जेल भेज दिया है।

आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं। पता चला है कि होटल मालिक हरमित सिंह उर्फ प्रिंस दलालों से सांठगांठ कर देह व्यापार (Prostitution) का धंधा चला रहा है।

इस मामले में SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि फर्जी नाम व पता अंकित कर होटल में सेक्स वर्कर (Sex Worker) को रखा जाता था।

दलाल ग्राहकों को लाकर होटल तक पहुंचाते थे। इसके बाद होटल मालिक उन्हें लड़कियों के कमरे तक भेजता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्राहक और होटल मालिक के बीच पैसों का ऑनलाइन लेन-देन होता था। अधिकतर लड़कियां पश्चिम बंगाल (West Bengal) की रहने वाली हैं।

SSP ने बताया कि चार हजार में आधा पैसा होटल मालिक अपने रखता था, बाकी पैसा सेक्स वर्कर को देता था। होटल मालिक ग्राहक से पैसे लेकर दलाल का कमीशन उन्हें देता था।

SSP ने बताया कि दलाल ही लड़कियों को बंगाल से लेकर Ranchi आया था। उनके रहने के लिए होटल के अलावा अलग जगह किराए पर कमरे भी लेकर रखा था।

Share This Article