Ranchi Police Action: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले जमानत पर जेल से बाहर आए 90 प्रतिशत कुख्यात अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है।
Ranchi Police की अनुशंसा पर रांची DC के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जिन अपराधियों को जिला बदल किया गया है उन पर दर्जनों मामले दर्ज हैं लेकिन फिलहाल में जमानत पर जेल से बाहर है।
जिला बदर किए जाने वाले को कुख्यात अपराधियों में गेंदा सिंह, संदीप थापा, आंनद वर्मा, बलिराम साहू, बिट्टू मिश्रा, रिंकू कुरैशी उर्फ गुलाम दस्तगीर, मो। सेराज उर्फ अन्नु, मो। मोबीन उर्फ छोटका, राजाराम चौहान उर्फ बुल्लू
चिंटू बड़ाईक उर्फ संदीप बड़ाईक उर्फ छर्रा, मिथिलेश महतो, तस्लीम खान, मो। आफताब, मुन्ना उरांव उर्फ संतू उरांव और सकलदीप बड़ाईक शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में रांची लोकसभा सीट पर चुनाव है। इसको लेकर पुलिस किसी भी तरह का रिस्क उठाने के मूड में नहीं है।
यही वजह है कि जमानत पर बाहर आए 24 से ज्यादा अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है। वहीं 30 से ज्यादा दागी जिला के विभिन्न थानों में हर रोज हाजिरी लगा रहे हैं।
अपराधियों पर कड़ी नजर
रांची सीनियर SP Chandan Kumar Sinha ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान आपराधिक तत्व किसी भी तरह का व्यवधान पैदा ना कर सकें इसलिए जितने भी अपराधियों को जिला बदर किया गया है उन सब पर नजर रखी जा रही है।
सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में जिला बदर किया हुआ अपराधी शहर में दिखाई ना दें। वहीं थाना में हाजिरी करने वाले दागी हर दिन थाना में हाजिरी लगाएं इसका भी विशेष ध्यान देना है।
रांची SP Chandan Kumar Sinha ने बताया कि 50 से अधिक अपराधियों के नाम जिला बदर और थाना हाजिरी के लिए प्रस्तावित किया गया था। जिसमें से अधिकांश अपराधियों पर रांची DC की तरफ से कार्रवाई करते हुए जिला बदर और थाना हाजिरी का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है।
30 से ज्यादा दागी लगा रहे हैं थाना में हाजिरी
वहीं रांची जिला के 30 से ज्यादा दागी हर दिन विभिन्न थानों में हाजिरी लगा रहे हैं। जितने भी अपराधी थाना में हाजिरी लग रहे हैं उनके ऊपर कई संगीन मामले दर्ज हैं लेकिन वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।
थाना में हाजिरी लगाने वाले अपराधियों में चंदरू कुमार सिंह उर्फ चंदरू उर्फ चंदन कुमार सिंह, मनीष गोप, खुर्शीद अख्तर उर्फ खुर्शीद खान, रोहित चौरसिया उर्फ रोहित कुमार चौरसिया, मो. यासीन, मो. कलाम उर्फ रोहित उर्फ बैगन, सूरज कुमार साहू, रंथू उरांव, विजय चौरसिया, उमेश करमाली, कार्तिक मुंडा, जियाउल अंसारी, कुंदन कुमार, कनीलाल साहू, मनोज राम चौबे, राकेश कुमार सिंह उर्फ डिंपू सिंह, विनोद गोप उर्फ वीनू गोप, आकाश कुमार गुप्ता, कारो पाहन, छोटू लोहरा, मनमोहन लोहरा, अभिषेक शर्मा, मो। मुस्तफा उर्फ डुडू, अनिल कुमार सिंह और सुभाष साहू शामिल है।