Opium Traders Arrested: पुलिस ने अफीम कारोबार (Opium Trade) में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में शिवम कुमार हजाम उर्फ शिवा, दीपक मुण्डा उर्फ जगरू और शनिचरवा मुण्डा उर्फ चारो शामिल हैं।
पुलिस को इनके पास से अफीम और नकदी बरामद हुआ है।
रांची पुलिस ने रविवार को बताया कि SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) को जानकारी मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जामचुंआ के पास कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जरेया रोड के किनारे दो व्यक्तियों को काले रंग की CBZ बाइक के साथ पकड़ा।
तलाशी के दौरान शनिचरवा मुण्डा के पास से 100 ग्राम अफीम, 35 हजार रुपये एवं मोबाईल बरामद हुआ। साथ ही दीपक मुण्डा के पास से 100 ग्राम अफीम और 55 हजार रुपये बरामद हुआ।
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि ग्राम जरेया के अरुण कुमार हजाम एवं शिव कुमार हजाम को उन्होंने 500 ग्राम अफीम बेचा है, जिसके एवज में उसने 90 हजार रुपये दिए।
पुलिस ने जब अरुण कुमार हजाम एवं शिवम कुमार हजाम के घर पर छापेमारी की तो एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा लेकिन दूसरा व्यक्ति शिवम कुमार हजाम उर्फ शिवा को पकड़ लिया गया। शिवम कुमार के घर की तलाशी लेने पर 500 ग्राम अफीम, वजन करने वाला एक Digital Machine और एक मोबाईल बरामद हुआ।