Ranchi police Arrested two From Sukhdevnagar : रांची के सुखदेवनगर (Sukhdevnagar) थाना क्षेत्र के Mount Motor गली में सब्जी कारोबारी संजय कुमार चौरसिया से दो लाख 40 हजार लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली DSP प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के छह घंटे में ही Police ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद किया है।
Police से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सब्जी कारोबारी संजय कुमार चौरसिया ट्रेन से उतरकर रातू रोड आया। इसके बाद वह पैदल ही Mount Motor गली से होते हुए घर जा रहा था।
इसी दौरान दो स्कूटी सवार अपराधियों ने चाकू की नोंक पर कारोबारी से रुपये लूटकर फरार हो गये। इसके बाद कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।