मुख्यमंत्री आवास घेराव करने पहुंचे सहायक शिक्षकों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

बताते चलें घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत पारा शिक्षक स्थाईकरण आदि मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Central Desk
2 Min Read

Police Fired Tear Gas on Assistant Teachers : अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत सहायक शिक्षक (Assistant Teachers) आज शनिवार को फिर से मुख्यमंत्री आवास (CM House) घेराव करने पहुंचे थे जहां उनकी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़े।

मिली जानकारी के अनुसार हजारों की संख्या में पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) से निकलकर फुटबॉल स्टेडियम होते हुए CM आवास की तरफ आगे बढ़ रहे थे।

लगभग 500  पारा शिक्षकों को बैरिकेडिंग कर मोरहाबादी मैदान के पास ही रोक दिया गया है। वहीं लगभग‌ 1000 की संख्या पारा शिक्षक CM आवास के बाहर पहुंच गये हैं।

जिसके बाद पारा शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज (Lathi Charge) किया है। इस लाठीचार्ज में सिंटू सिंह समेत छह पारा शिक्षक घायल हुए हैं। पारा शिक्षकों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये।

बताते चलें घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत पारा शिक्षक स्थाईकरण आदि मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पारा शिक्षकों की मांगे

– सहायक शिक्षकों को वेतनमान व EPF देना

– सेवा शर्त नियमावली लागू होने के बाद जिन शिक्षकों का निधन हुआ है, उनके आश्रितों को नौकरी देना,

– आकलन परीक्षा जल्द आयोजित करना

– अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण के मौके देना

–  शिक्षक नियुक्ति में सीटेट को भी मान्यता देना

Share This Article