एक्सट्रीम बार गोली कांड में अब तक पुलिस ने 14 आरोपियों को भेजा जेल, SSP ने…

Digital Desk
1 Min Read

Extreme Bar Firing : रविवार की देर रात को राजधानी Ranchi के सुजाता चौक के समीप एक्सट्रीम बार (Extreme Bar) में  DJ हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपीय अभिषेक सिंह सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है।

SSP चंदन सिन्हा ने बताया कि इस मामले में चुटिया थाने में दो केस दर्ज किए गए हैं।

एक संदीप की हत्या से तो दूसरा बाउंसर और बार संचालक द्वारा मारपीट करने से जुड़ा है।

गिरफ्तार लोगों में अभिषेक के अलावा उसके पिता संजय सिंह, दोस्त आलोक सिंह, प्रतीक, शमसुद्दीन और बार संचालक विशाल सिंह समेत तुषार तांती, अजीत, शुभम, सफीर अहमद, विशाल साहू, उदयशंकर सिंह, पंकज अग्रवाल और मनीष शामिल हैं।

मुख्य आरोपी ने जो बताया…

मुख्य आरोपी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि बार में शराब पीने के दौरान DJ बंद करने का विरोध करने पर बाउंसरों ने बाहर निकालकर उसे और उसके दोस्तों को जमकर पीटा।

- Advertisement -
sikkim-ad

चूंकि, उसे आज तक किसी ने नहीं मारा था। इसलिए गुस्से में उसने संदीप को गोली मार दी।

Share This Article