शहर के स्वर्ण व्यवसायियों के साथ रांची पुलिस ने की मीटिंग, दुकान के बाहर कैमरा, सायरन, और गार्ड ….

रविवार को शहर के स्वर्ण व्यवसायियों (Gold Dealers) के साथ रांची पुलिस में मीटिंग की। इसमें SSP चंदन कुमार सिन्हा, सिटी SP राजकुमार मेहता, कोतवाली DSP के साथ स्वर्ण व्यवसाई शामिल हुए।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Police Held a Meeting with the Gold Traders: रविवार को शहर के स्वर्ण व्यवसायियों (Gold Dealers) के साथ रांची पुलिस में मीटिंग की। इसमें SSP चंदन कुमार सिन्हा, सिटी SP राजकुमार मेहता, कोतवाली DSP के साथ स्वर्ण व्यवसाई शामिल हुए।

रांची पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायियों के लिए SOP तैयार किया है। इसके तहत उनको गाइडलाइन का पालन करना होगा। बैठक में CCTV , कैमरा, सायरन, गार्ड सहित कई बिंदु पर भी चर्चा हुई।

दुकानदारों को SOP दिया गया। SSP ने बताया कि सोना चांदी खरीदने के दौरान नगद में दुकानदार नहीं खरीदे करेंगे। सोना चांदी दुकान में बेचने पहुंचने वाले व्यक्ति का फोटो, आधार, मोबाइल नंबर का रिकॉर्ड रखने को कहा। सोना चांदी खरीदने के दौरान दुकानदार SOP का पालन करेंगे तो अपराधी लूट और छिनतई के जेवरात नहीं बेच पाएंगे।

Share This Article