Ranchi Police is Making People Aware: महिला व युवतियों की Safety को लेकर रांची पुलिस ने गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है। सार्वजनिक स्थानों के अलावा ऑटो व ई-रिक्शा पर QR कोड चस्पां करते हुए डायल 112 के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
हिंदपीढ़ी, कोतवाली और सुखदेव नगर इलाके में रविवार को पुलिस पदाधिकारियों ने QR कोड चस्पा कर लोगों से मदद लेने की अपील की। पुलिस ने ATM के बाहर भी क्यूआर कोड चस्पा किया है, ताकि वहां पहुंचने वाले किसी व्यक्ति से Cyber Fraud होने की स्थिति में तुरंत मदद ली जा सके।