Ranchi Police is Strict on those Selling mutton Chicken: नियमों का पालन नहीं करने को लेकर राजधानी रांची में पुलिस सख्त हो गई है। बिना License और खुले में मटन, चिकन बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को भी कार्रवाई की।
अलग-अलग थानों में करीब एक सौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। बरियातू थाना (Bariatu Police Station) में 30, कोतवाली में 8, लोअर बाजार में 14, सुखदेवनगर थाना में 7 के अलावा सदर थाने में करीब 40 पर केस दर्ज किया गया।
नगर निगम क्षेत्र में बिना पर्दे के मटन-चिकन बिक्री का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। इसमें निगम की ओर से की जा रही कार्रवाई के संबंध में कैफियत तलब की गई थी। निगम द्वारा पिछले दिनों इस संबंध में SSP से थानावार कार्रवाई के लिए आग्रह किया गया था।
सदर थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र में सघन अभियान चलाया। इस दौरान कोकर, बूटी मोड़, बांधगाड़ी, गढ़हाटोली समेत अन्य इलाकों में कार्रवाईकर 40 लोगों को पकड़ा गया।
सभी पर सदर थाने में केस दर्ज हुआ। ये सभी खुले में मीट-चिकन बेच रहे थे। दुकान में शीशा भी नहीं लगा था। दुकान में साफ-सफाई तक नहीं थी। स्पष्ट है कि नियमों का नहीं पालन किया जाएगा तो इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।