पेट्रोल पंप कर्मी से 13.66 लाख लूटने वाले अपराधियों का पोस्टर जारी, सूचना देने वाले को 20 हजार नगद इनाम

Central Desk
1 Min Read

Robbery Criminal Poster Release : राजधानी Ranchi के रातू थानांतर्गत काठीटांड इलाके में रिलायंस पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump) के कर्मी से 26 दिसंबर को दो बाइक सवार अपराधियों ने 13.66 लाख रुपये की लूट (Robbery) की घटना को अंजाम दिया था।

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे CCTV फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की है।

पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीरों के साथ पोस्टर (Poster) जारी कर आम जनता से उनकी जानकारी देने की अपील की है।

रांची पुलिस ने जानकारी देने वाले को 20 हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

सूचना देने के लिए संपर्क करें

रांची SSP: 9431706136

ग्रामीण SP: 9431706138

रातू थाना प्रभारी: 9431706175

Categories
Share This Article