Extortion from BJP Leader : झारखंड की राजधानी Ranchi में अपराधियों और उग्रवादियों (Militants) की गतिविधियों पर लगाम कसती नहीं दिख रही है। पुलिस के लाख दावे के बावजूद इनका हौसला बढ़ा हुआ है।
अब ताजा मामला यह भरकर सामने आया है कि PLFI (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) संगठन के नाम पर शनिवार को BJP नेता सह बिल्डर रमेश सिंह (Ramesh Singh) से रंगदारी (Extortion) मांगी गई है।
भाजपा नेता ने इस संबंध में सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रंगदारी कितनी मांगु गई है इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है
संगठन को सहयोग करने की बात
बिल्डर रमेश सिंह क्षने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार को उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने कॉल किया।
उसने खुद को PLFI संगठन से जुड़े होने की बात कही। धमकी दी कि संगठन के कमांडर के अलावा उनपर सदस्यों की नजर है। वह संगठन को सहयोग करें।
संगठन भी आपको सहयोग करेगा। सहयोग नहीं करने पर कार्रवाई करने की भी धमकी दी।
कॉल करने वाले का लोकेशन बंगाल में
FIR के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का पता लगाने के लिए टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है। फोन नंबर की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, जिस नंबर से रमेश सिंह को कॉल कर रंगदारी मांगी गई है उसका लोकेशन बंगाल में मिला है। पुलिस इस पर कार्रवाई करने में जुट गई है।
पुलिस ने बताया रंगदारी मांगने वाले ने किसी इंटरनेट या व्हाट्सएप्प कॉल का इस्तेमाल नहीं किया है।