Ratu Road Elevated Corridor : राजधानी Ranchi में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर (Ratu Road Elevated Corridor) का काम तेज गति से जारी है। मार्च के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य मान कर काम किया जा रहा है।
अभी पंडरा रोड (Pandra Road) में जीरो प्वाइंट से लेकर रातू रोड चौराहा (Ratu Road Chowk) तक कॉरिडोर का काम हो गया है।
केवल कब्रिस्तान के आगे कुछ पार्ट का काम बाकी है, जिसे एक सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य है। इस तरह पंडरा रोड से चढ़ कर गाड़ी सीधे रातू रोड चौराहा तक पहुंच सकेगी।
14 पिलर पर कैप का काम कंप्लीट
राजभवन (Raj Bhawan) के सामने अब कवर्ड कॉरिडोर का निर्माण नहीं होगा। इटकी रोड में सारे 14 पिलर पर कैप का काम कर लिया गया है।
यहां पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम करके दो माह में डेक स्लैब का काम पूर्ण किया जायेगा। वहीं रैंप बनाने का काम तेज हो चुका है।