Latest Newsझारखंडरिम्स में तीसरी मंजिल से डॉक्टर ने युवती संग लगाई छलांग, प्रेम...

रिम्स में तीसरी मंजिल से डॉक्टर ने युवती संग लगाई छलांग, प्रेम संबंध पर उठ रहे सवाल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Suicide in RIMS : राजधानी रांची के RIMS के हॉस्टल नंबर 4 की तीसरी मंजिल से रविवार की रात PG द्वितीय वर्ष के छात्र डॉक्टर आकाश भेंगरा ने डॉक्टर पल्लवी के साथ छलांग लगा दी। जिससे आकाश भेंगरा की मौत (Death) हो गई। वहीं पल्लवी की हालत गंभीर है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पल्लवी के साथ डॉ भेंगरा ने जब छलांग लगाई तो बहुत तेज आवाज हुई। जिसके बाद वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी एवं कई जूनियर डॉक्टर मौके पर पहुंचे।

इसके बाद दोनों को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया।

डॉ. आकाश भेंगरा को मल्टीपल इंज्यूरी हुई थी। इसके बावजूद ऑन ड्यूटी संबंधित चिकित्सक उपलब्ध संसाधन से उनकी जान बचाने में जुटे रहे। लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद रात 12.10 बजे डॉ आकाश भेंगरा की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर बरियातू के थानेदार मनोज कुमार सदल-बल RIMS के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

इधर, मामले की जानकारी होने पर रिम्स जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के कई पदधारी एवं सदस्य भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और जरूरी जानकारी ली।

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

इधर घटना के बाद से रिम्स परिसर में चर्चा है कि डॉक्टर आकाश और पल्लवी के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कहा जा रहा है कि दोनों में किसी मामले को लेकर मतभेद हुआ इसके बाद दोनों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

बताया जाता है कि डॉ आकाश की पढ़ाई-लिखाई पहले भी रांची में ही हुई थी। वहीं पल्लवी के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस फिलहाल मामले को संदेहास्पद मानकर जांच में जुट गई है।

spot_img

Latest articles

केरव गांधी अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता, बिहार से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Keerav Gandhi Kidnapping case : जमशेदपुर जिले के युवा कारोबारी केरव गांधी के अपहरण...

बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े 15 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

Income Tax Department Raids: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार को रांची, हजारीबाग...

खबरें और भी हैं...