FIR Lodged for Dowry Death: चंद दिन पहले राजधानी रांची के सुखदेवनगर (Sukhdevnagar ) थाना क्षेत्र के अमरूद बगान के समीप रहने वाली विवाहिता रितू कुमारी ने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी।
इस मामले में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मृतका के पिता ने लगाया आरोप, बेटी के साथ अक्सर की जाती थी मारपीट
विवाहिता के पिता नवीन कुमार की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी (FIR) में आरोप लगाया गया है कि उनकी पुत्री को उसके पति बिहार के शेखपुरा निवासी सूरज कुमार और ससुर दहेज के लिए अरसे से प्रताड़ित कर रहे थे।
दहेज के रूप में दस लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। इनकार करने पर वे लोग उनकी पुत्री के साथ मारपीट किया करते थे। इसी वजह से उनकी पुत्री ने अमरूद बगान स्थित किराए के मकान में सोमवार को फंदे से झूलकर आत्महत्या (Suicide) की है।
पुलिस के अनुसार सूरज और उनकी पत्नी रितू अमरूद बगान स्थित एक किराए का मकान लेकर रहती थी। दोनों बिहार के शेखपुरा के रहने वाले हैं। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।