अरगोड़ा में हुए सड़क दुघर्टना में युवक की मौत

Central Desk
2 Min Read

Ranchi Road Accident: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड (Harmu Road) स्थित पावर हाउस के पास सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गयी।

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक लगभग तीन घंटे से शव के साथ सड़क जाम किये हुए है। इससे हरमू रोड पूरी तरह जाम हो गया है। सहजानंद चौक के पास Barricading कर दी गयी है। वाहनों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट किया जा रहा है।

आक्रोशित लोग मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क को जाम किये हुए है। मृतक की शिनाख्त आर्यन उर्फ गोलू उर्फ शबाब के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार एक Auto के टक्कर से बाइक सवार आर्यन गिर गया। इसी दौरान लोकसभा चुनाव ड्यूटी में जा रही गौतम यान नाम की बस की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

इस घटना के बाद Harmu Road में जाम की स्थिति बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया हुआ है। घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

- Advertisement -
sikkim-ad

DSP हटिया पीके मिश्रा सहित कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराने का प्रयास कर रहे है।

Share This Article