Roshpa Tower Murder Case : रोस्पा टावर (Roshpa Tower) के पास वर्ष 2018 में हुए चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह होरा हत्याकांड (Murder Case) में फरार चल रहे आरोपी राशिद अंसारी को डोरंडा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।
आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन सजा सुनाए जाने के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की और उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
मामले के अनुसार,वर्ष 2018 में रांची के रोस्पा टावर के पास हुए लूटपाट के दौरान चावल कारोबारी (Rice Trader) नरेंद्र सिंह होरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू की थी, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
मामले में अब तक कई आरोपी जेल में हैं, जबकि एक आरोपी राशिद अंसारी, जिसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, फरार था। हाल ही में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।