Ranchi RPF Arrested : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में RPF ने पिछले दो दिनों में दो लोगों को पकड़ा है।
टीम ने कार्रवाई करते हुए हिंदपीढ़ी के स्टार साइबर कैफे (Star Cyber Cafe) से मोहम्मद मिस्टर अंसारी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 21 E-Ticket और 31 हजार रुपए बरामद किये है।
जबकि चुटिया थाना क्षेत्र के प्रगति पथ स्थित मां साइबर कैफे में छापेमारी कर रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 11 रेलवे ई टिकट और 9800 रुपये जब्त किए गए है।
रांची RPF पोस्ट के निरीक्षक दिगंजय शर्मा ने बुधवार को बताया कि रेलवे टिकट (Railway Ticket)की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।