Large Intestine Cancer Operation done for the First Time in Ranchi Sadar Hospital: सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पहली बार बड़ी आंत के Cancer का सफल Operation किया गया।
लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार ने सोमवार को बताया कि पिंकी देवी (35) रांची के चटकपुर की रहने वाली हैं। सर्जरी विभाग (Surgery Department) में बवासीर का शक होने पर नवंबर 2023 में दिखाने आई थीं। उनका कोलोनोस्कोपी और बायोप्सी कराया, जिसमें कैंसर का पता चला।
इसके बाद मरीज को Cancer Surgery विभाग के डॉक्टर प्रकाश भगत के पास रेफर कर दिया गया। उन्होंने पूरी जांच कराई तो पता चला कि बड़ी आंत का कैंसर मलद्वार के मुंह के ढाई-तीन सेंटीमीटर नजदीक तक पहुंच गया है। फिर उन्हें चार साइकिल कीमोथेरेपी, दो-दो सप्ताह के अंतराल पर दी गई।
इसके बाद Radiotherapy भी दी गई। रेडियोथैरेपी के दो महीने के बाद उनका सफल ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में बड़ी आंत का बड़ा सा हिस्सा हटाना पड़ा। मरीज अब खा-पी रहीं है और उनका स्टोमा काम कर रहा है।
कुमार ने बताया कि यह ऑपरेशन और कीमोथेरेपी आयुष्मान योजना के तहत बिल्कुल निःशुल्क हुआ।
आमतौर पर इस ऑपरेशन को निजी अस्पतालों में कराने पर पूरे इलाज में लगभग पांच लाख से ऊपर का खर्च आता है। चिकित्सकों की टीम में Cancer Surgeon डॉक्टर प्रकाश भगत, Anesthetist डॉ जयवंत मुर्मू, ओटी अस्सिटेंट सिस्टर सरिता, पूनम, ओटी Assistant सुशील सहित अन्य शामिल थे।