Section 144 in Ranchi : राजधानी Ranchi के कई इलाकों में आज बुधवार से 60 दिनों तक यानी 2 महीने के लिए निषेधज्ञा लागू कर दी गई है।
जिनमें राजभवन, CM आवास समेत अन्य कई इलाके शामिल है।
इन सभी जगहों के आसपास 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की सभा करने की अनुमति नहीं है। साथ ही एक जगह 4 लोगों से अधिक एकत्र नहीं हो सकते।
रांची SDO उत्कर्ष कुमार ने अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
इन इलाकों में निषेधज्ञा लागू
रांची जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, पुराना मुख्यमंत्री आवास, प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस, हाईकोर्ट की बाउंड्री के 100 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
इसके अलावा नये विधानसभा के 500 मीटर के दायरे के अंदर भी ये व्यवस्था बहाल है।
अगले 60 दिनों तक इन इलाकों में किसी तरह की रैली, जुलूस और धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक है। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस वजह से लागू की गयी निषेधज्ञा
रांची जिला में आए दिन विभिन्न संगठनों द्वारा राजभवन, CM आवास और सचिवालय घेराव की घोषणा की जा रही है।
लोग जाकिर हुसैन पार्क के पास बने धरना स्थल के बजाय CM आवास या राजभवन घेराव का प्रयास कर रहे हैं।
यही कारण है कि जिला प्रशासन ने इन प्रमुख स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी है। निषेधज्ञा के दौरान इन इलाकों में एक जगह 4 लोगों से अधिक एकत्र नहीं हो सकते। न ही कोई व्यक्ति शस्त्र अथवा विस्फोटक पदार्थ लेकर चल सकता है।