Siramtoli – Mecon Flyover : राजधानी Ranchi में एक और फ्लाईओवर (Flyover) बनकर लगभग तैयार होने को है। रांची के लोगों को यह जल्द मिल जाएगा।
यह है सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर। रांची रेलवे लाइन के ऊपर सेगमेंट का काम तेजी से हो रहा है। अब केवल तीन सेगमेंट का काम बाकी है, जो रेलवे लाइन के ऊपर है।
गर्डर और कास्टिंग का भी हो रहा काम
इंजीनियरों की मानें तो एक सेगमेंट का काम पूरा होने में 12 दिन लगते हैं। ऐसे में तीन सेगमेंट के कार्य में करीब 36 दिन लगेंगे। साथ में गर्डर और कास्टिंग का काम भी हो रहा है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि दो माह में केबल स्टे ब्रिज का काम हो जाएगा।
डाकघर के अधिकारियों के संपर्क में इंजीनियर
मेकॉन चौक के पहले डाकघर की जमीन अब तक नहीं मिली है। ऐसे में यहां से सर्विस रोड निकालना संभव नहीं हो पा रहा है।
हालांकि, विभाग के इंजीनियर लगातार डाकघर के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से भी पहल की गई है।
डाकघर की जमीन के एवज में दूसरी जमीन चिह्नित करके उनके अधिकारियों को बता दिया गया है।