Ban on Sound System at Night : ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने सार्थक पहल की है।
रांची नगर निगम क्षेत्र में साउंड सिस्टम (Sound System) के उपयोग को लेकर सोमवार को अपर प्रशासक संजय कुमार ने मीटिंग की।
बैठक में सभी मैरेज व बैंक्वेट हॉल संचालकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में रात के 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम का उपयोग न करें।
अगर कोई इसके बाद भी साउंड सिस्टम तेज आवाज में बजाता है, तो ऐसे संचालकों पर रांची नगर निगम कार्रवाई करेगा।
112 नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
इस संबंध में आमलोगों से भी अपील की गयी है कि अगर देर रात कोई तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाता है, तो इसकी शिकायत 112 नंबर पर करें।
बैठक में सदर SDO उत्कर्ष कुमार, सिटी डीएसपी कुमार वी रमण, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक और अन्य अधिकारी मौजूद थे।