मोरहाबादी में तेज रफ्तार कार की टक्कर, चार घायल, दो की हालत गंभीर

Central Desk
1 Min Read
1 Min Read

Car Accident in Morabadi : राजधानी Ranchi के मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) के पास कल सोमवार की देर रात हुए हादसे (Accident) में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है।

मिली जानकारी के अनुसार मोरहाबादी मैदान के पास देर रात तेज रफ्तार कार (BR-01HX-0611) ने सड़क किनारे पेड़ में ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार सभी चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

नशे की हालत में थे सभी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, कार में सवार सभी लोग नशे की हालत (Drunk) में थे, कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

Share This Article