Sports Teacher beats Children Severely: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित एक Private School के स्पोर्ट्स टीचर ने बेरहमी से एक दर्जन बच्चों की बेरहमी से पिटाई की है।
मामले को लेकर परिजनों ने गोंदा थाने में Sports Teacher के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इस संबंध में स्कूल के एक बच्चे के पिता मनीष कुमार ने बताया कि उनका बेटा समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे सोमवार यानी 22 जुलाई को बोकारो में आयोजित अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गए हुए थे। जहां कई बच्चे खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
जिसके बाद जब बच्चे रात में लौटे तो स्पोर्ट्स टीचर आयुष ने स्कूल के CCTV कैमरे पर एक कपड़ा डालकर स्कूल में ही बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से बच्चों के पैर और पीठ पर कई जख्म उभर आए हैं।
प्रिंसिपल ने नहीं लिया कोई एक्शन स्कूल में हंगामा
वहीं इस मामले की शिकायत बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के Principal से की। जिसके बाद प्रिंसिपल ने कहा है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए।
परिजनों ने स्कूल में हंगामा भी किया और बुधवार की सुबह सभी परिजन एक साथ रांची के गोंदा थाने पहुंचे और Sports Teacher के खिलाफ बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने की लिखित शिकायत दी। गोंदा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।