रांची SSP ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

Central Desk
2 Min Read

Ranchi SSP Inspected Sensitive Booths : रांची लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है। कांके रोड स्थित जवाहर नगर में बूथ केंद्र संख्या 340 पर धूप में मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही थी।

मतदाताओं ने SSP Chandan Sinha को परेशानी बतायी। इसके बाद SSP ने मामले को गंभीरता से लिया और रांची पुलिस लाइन (Ranchi Police Line) से टेंट मंगवाकर बूथ पर लगाने का निर्देश दिया। टेंट लगने के बाद लोगों को धूप से राहत मिली और मतदाता लाइन में लगकर वोटिंग कर रहे हैं।

Image

दूसरी ओर, पुलिस ऑब्जर्वर, रांची SSP और कोतवाली DSP ने हिंदपीढ़ी इलाके में संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों ने इस्लामिया मरकज, उर्दू विद्यालय सहित अन्य संवेदनशील बूथों के निरीक्षण किया। साथ ही बूथों पर तैनात जवानों को कई दिशा-निर्देश भी दिये।

Image

- Advertisement -
sikkim-ad

हिंदपीढ़ी इलाके में स्थित बूथों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हैं। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा है, लोगों की भीड़ थोड़ी कम हो गयी है।

Image

रांची लोकसभा (Ranchi Lok Sabha) क्षेत्र में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। कहीं से भी किसी प्रकार अप्रिय घटनाओं की खबर अबतक नहीं आयी है।

लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण समापन के दृष्टिकोण से SSP चन्दन कुमार सिन्हा बाइक QRT के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Share This Article