Ranchi SSP Removed three people including Bariatu police station: पुलिस मुख्यालय ने बरियातू (Bariatu ) थानेदार सुरेश मंडल, दारोगा आफताब आलम और ASI उदयकांत को प्रशासनिक दृष्टिकोण से रांची से हटा दिया है।
Police मुख्यालय के आदेश पर DIG रांची अनूप बिरथरे ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। सुरेश मंडल को पलामू, आफताब आलम को साहिबगंज व उदयकांत को पाकुड़ भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, मानवाधिकार कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार के पुलिस वेरिफिकेशन में गड़बड़ी की शिकायत के बाद मामले की CID जांच शुरू थी। जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि थाना प्रभारी ने जानबूझ कर गलती की थी। इस मामले की जांच के बाद CID ने तीनों कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी।