Ranchi SSP transferred 10 police officers : रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) ने मंगलवार रात 10 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है।
तबादला आदेश के मुताबिक गोंदा थाना (Gonda Police station) में पदस्थापित दिनेश कुमार ठाकुर को सिल्ली थानेदार बनाया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के TOP प्रभारी मनीष कुमार को पंडरा ओपी प्रभारी बनाया गया है।
टाटी सिल्वे थाना में पदस्थापित भवेश कुमार को खरसीदाग ओपी का प्रभारी बनाया गया है।इसीप्रकार मोरहाबादी TOP प्रभारी हीरालाल शाह को अनगड़ा थानेदार बनाया गया है। लालपुर थाना (Lalpur Police station) में पदस्थापित विकास कुमार सिंह को दलादली TOP का प्रभारी बनाया गया है।
पुनदाग ओपी में पदस्थापित चंदन कुमार गुप्ता को चान्हो का थानेदार बनाया गया है। बेड़ो थाना में पदस्थापित रोशन कुमार को तमाड़ थानेदार बनाया गया है। पंडरा OP प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय को गोंदा थाना,दलादली ओपी प्रभारी अजय कुमार दास को लालपुर थाना और ओपी प्रभारी खरसीदाग चूड़ामण्डी टुडू को लोअर बाजार थाना में पदस्थापित किया गया है।