रांची SSP ने 9 इंस्पेक्टर को किया इधर से उधर

रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को 9 Inspector को एक जगह से दूसरे जगह पदस्थापित किया है।

Digital Desk
1 Min Read

Ranchi SSP Transferred 9 Inspectors: रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को 9 Inspector को एक जगह से दूसरे जगह पदस्थापित किया है।

पुलिस केंद्र में पदस्थापित रामनारायण सिंह को रातू थाना का थाना प्रभारी, पुलिस केंद्र में पदस्थापित रामकुमार वर्मा को धुर्वा थाना का प्रभारी, मांडर अंचल निरीक्षक के पद पर पदस्थापित जयप्रकाश राणा को Daily Market का थाना प्रभारी, रातू थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित शशि भूषण चौधरी को मांडर का अंचल निरीक्षक बनाया गया है ।

इसी प्रकार पुलिस केंद्र में पदस्थापित मनोज कुमार को बरियातू थाना का प्रभारी, पुलिस केंद्र में पदस्थापित कमलेश पासवान को यातायात थाना प्रभारी, पुलिस केंद्र में पदस्थापित रूपेश कुमार सिंह को लालपुर थाना प्रभारी, पुलिस केंद्र में पदस्थापित सुनील कुमार सिंह को Hindpiri Police station का प्रभारी और डेली मार्केट थाना में पदस्थापित विनोद कुमार को पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में बुधवार को SSP की ओर से आदेश जारी किया गया है।

Share This Article