Ranchi SSP Voted With His Wife: रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) और उनकी पत्नी कंचन सिंह ने शनिवार को मतदान किया।
SSP अपने परिवार के साथ सुबह बरियातू स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, (कमरा संख्या 6) पहुंचे और वोट दिया।
मौके पर SSP और उनकी पत्नी ने रांची वासियों से अपील किया कि प्रत्येक मतदाता अवश्य मतदान के लिए मतदान केंद्र (Polling Booth) पर आएं और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
उन्होंने बताया कि रांची लोकसभा (Ranchi Lok Sabha) क्षेत्र के सभी मतदान केदो पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। सभी मतदान केदो पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान SSP ने सेल्फी पॉइंट पर पत्नी संग फोटो भी खिंचवाया।