Inauguration of the largest Radha-Krishna temple : राजधानी Ranchi के पुंदाग (Pundag) इलाके में राज्य के सबसे बड़े राधा-कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Temple) का भव्य उद्घाटन स्वामी सदानंद महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर देश-विदेश से आए संत महात्माओं और हज़ारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक भव्य आध्यात्मिक आयोजन में बदल दिया।
मंदिर के उद्घाटन से पहले एक कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में श्री कृष्ण के झंडे के साथ शामिल हुए।
शोभायात्रा के दौरान भजन गायक मनीष सोनी ने भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
देश-विदेश के संतों की उपस्थिति
कार्यक्रम में अमेरिका (America) से टहल किशोर महाराज, चंडीगढ़ से श्यामानंद महाराज, जगत राज महाराज, मोहन प्रियाचार्य महाराज, कृष्ण मणि महाराज, साध्वी मीणा महाराज, साध्वी पूर्णा महाराज, तथा गुजरात, दिल्ली, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से आए 20 प्रणामी समाज के संत महात्मा उपस्थित रहे।
जानिए मंदिर की विशेषताएं
० मंदिर में श्रीकृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों की झांकियां लगाई गई हैं।
० मुख्य द्वार पर गोवर्धन पर्वत उठाए भगवान श्रीकृष्ण की विशाल प्रतिमा स्थापित है।
० अन्य द्वार पर श्रीकृष्ण की गोपियों संग रासलीला की अद्भुत झांकी श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।
० मंदिर के भीतर भगवान के वस्त्र, मुकुट और मुरली की विशेष पूजा-अर्चना होगी।