Ninth Month of Pregnancy in Inter Exam: गिरिडीह के जमुआ की साढ़े 19 साल की अंजलि ने शिक्षा के प्रति अपने जुनून की मिसाल पेश की है।
बच्ची को जन्म देने के महज तीसरे दिन ही अंजलि इंटर की परीक्षा देने के लिए गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंच गई।
गर्भावस्था के दौरान भी जारी रही परीक्षा
अंजलि श्री RK महिला कॉलेज गिरिडीह की छात्रा है। उसने 11 फरवरी से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में गर्भावस्था के नौवें महीने में भी हिस्सा लिया।
25 फरवरी को जमुआ के अस्पताल में उसने बच्ची को जन्म दिया।
शिक्षा के लिए नहीं छोड़ी परीक्षा
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण परीक्षा नहीं थी।
नवजात की देखभाल और मां बनने की जिम्मेदारी के बावजूद अंजलि ने 28 फरवरी को इतिहास विषय की परीक्षा में हिस्सा लिया।
प्रेरणा बनी अंजलि
अंजलि की हिम्मत और शिक्षा के प्रति समर्पण ने समाज के लिए मिसाल कायम की है।
उसकी कहानी महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है।