Attempt to Spoil Atmosphere in Ranchi : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना (Thadapakhana) स्थित एक धार्मिक स्थल के पास रविवार को प्रतिबंधित मांस (Banned Meat) मिलने का मामला उजागर हुआ है।
इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा।
समझा-बुझा कर करवाया गया मामला शांत
बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल के पास एक बोरे में बंद कर असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस को फेंक दिया। जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी हुई, लोग मौके पर जुटने लगे और देखते ही लोगों ने सड़क जाम कर दिया। साथ ही इस मामले में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। \
मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM, ग्रामीण SP सहित कई अधिकारियों ने लोगो को समझा-बुझा कर मामला शांत करवाया और सड़क जाम हटवाया।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
SP ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है।
सड़क जाम को हटा दिया गया है। मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।