Ranchi to Maha Kumbh Special Train : राजधानी Ranchi से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (Maha Kumbh Special Train) का परिचालन कल यानी 19 जनवरी से शुरू हो जाएगा।
रविवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री Sanjay Seth हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रांची से कुल 10 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
इन ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और एसी बोगियों की व्यवस्था होगी। बताते चलें इनका कुल 38 बार परिचालन किया जाएगा।
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
1. रांची-टूंडला
ट्रेन संख्या: 08067 और 08969
तारीख: 19 जनवरी
2. टूंडला-रांची
ट्रेन संख्या: 08068
तारीख: 20 जनवरी
3. भुवनेश्वर-टूंडला
ट्रेन संख्या: 08425
तारीखें: 22 जनवरी, 5 फरवरी, 25 फरवरी
4. टूंडला-भुवनेश्वर
ट्रेन संख्या: 08426
तारीखें: 24 जनवरी, 7 फरवरी, 21 फरवरी, 28 फरवरी
5. टिटिलागढ़-टूंडला
ट्रेन संख्या: 08314
तारीखें: 23 जनवरी, 6 फरवरी, 20 फरवरी, 25 फरवरी
6. टूंडला-टिटिलागढ़
ट्रेन संख्या: 08313
तारीखें: 25 जनवरी, 8 फरवरी, 22 फरवरी, 1 मार्च
7. तिरुपति-बनारस
ट्रेन संख्या: 07107
तारीखें: 8 फरवरी, 15 फरवरी, 22 फरवरी
8. बनारस-विजयवाड़ा
ट्रेन संख्या: 07108
तारीखें: 20 जनवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी, 24 फरवरी
9. नरसापुर-बनारस
ट्रेन संख्या: 07109
तारीखें: 26 जनवरी, 2 फरवरी
10. बनारस-नरसापुर
ट्रेन संख्या: 07110
तारीखें: 27 जनवरी, 3 फरवरी