धनतेरस और दीपावली पर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रूटों पर चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Traffic Divert : कल यानी मंगलवार से धनतेरस (Dhanteras) के साथ ही Diwali का त्योहार शुरू हो रहा है।

राजधानी Ranchi में धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत 29 और 30 अक्तूबर को अपर बाजार में शहीद चौक से किशोरी यादव चौक तक सभी चारपहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर दिन के 12:30 बजे से रात 12:00 बजे तक पूरी तरह से रोक रहेगी।

दोनों दिशाओं से इन वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। इस वजह से इस क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा।

इन मुख्य मार्गों पर हुआ बदलाव

० काली मंदिर (चर्च रोड) से विक्रांत चौक (फतेहउल्लाह रोड) तक सभी वाहनों का दिन के 12:30 से रात 12:00 बजे तक प्रवेश बंद रहेगा।
० रेडियम चौक से सुजाता चौक के बीच सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का दिन के 12:30 से रात 12:00 बजे तक प्रवेश निषिद्ध रहेगा।
० शहर में सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Share This Article